शराब बनायी तो ङ्म 5101 व पी तो ङ्म 2100 जुर्माना
कामडारा : नशा उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को छिजरी गांव की महिलाओं ने बनाकेल, तेतरटोली, बेतरकेला, कुरकुरा व कुलबुरू गांव में नशापान के खिलाफ रैली निकाली. नशापान करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और नशापान नहीं करने की अपील की. रैली के बाद ग्रामसभा अध्यक्ष सह 22 पड़हा राजा गाग्रियन […]
कामडारा : नशा उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को छिजरी गांव की महिलाओं ने बनाकेल, तेतरटोली, बेतरकेला, कुरकुरा व कुलबुरू गांव में नशापान के खिलाफ रैली निकाली. नशापान करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और नशापान नहीं करने की अपील की.
रैली के बाद ग्रामसभा अध्यक्ष सह 22 पड़हा राजा गाग्रियन सुरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें शराब बनाने वालों पर 5101 और पीने वालों पर 2100 रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में आशावंती सोरेंग, भलेरिया टोपनो, दुवाद सुरेन, संतोषी कुमारी, ऐरीजवेद सुरेंग, हेलामी सुरेंग, सुमन कुमारी, सुषमा सोरेंग सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.