लीड ::8::: बिशुनपुर में 59 प्रतिशत मतदान
25 गुम 46 में बनालात के बूथ नंबर 98 में मतदान करने के लिए खड़े वोटरप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. जिस प्रकार यहां नक्सली गतिविधि थी, चुनाव प्रचार पर व्यापक असर पड़ा. परंतु मतदाताओं ने जिस हिम्मत से वोट डाला है. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार पर जोरदार चोट है. लोग […]
25 गुम 46 में बनालात के बूथ नंबर 98 में मतदान करने के लिए खड़े वोटरप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. जिस प्रकार यहां नक्सली गतिविधि थी, चुनाव प्रचार पर व्यापक असर पड़ा. परंतु मतदाताओं ने जिस हिम्मत से वोट डाला है. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार पर जोरदार चोट है. लोग खुल कर बूथ तक पहुंचे और वोट डाले. यहां तक कि नक्सल इलाकों के बूथों में भी खूब वोट पड़े हैं. विस क्षेत्र में 59 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे से जब मतदान शुरू हुआ तो मतदान की रफ्तार धीमे थी. परंतु जैसे जैसे धूप चढ़ता गया, मतदान की प्रतिशत रफ्तार भी तेज हुई और दिन के तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत इतना हो गया, जितना प्रशासन ने आकलन किया था. हालांकि कई बूथों में बहुत पहले मतदान बंद करने की सूचना है. वहीं कुछ बूथों में इवीएम मशीन के कारण देर से मतदान शुरू हुई. सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दिन के 11 बजे तक 29.3 प्रतिशत, दिन के एक बजे तक 44.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगर प्रखंडों की स्थिति देखंे तो बिशुनपुर में 65 व घाघरा प्रखंड में 63 प्रतिशत मतदान हुआ है. जो अपने आप में नक्सलियों के लिए करारा जवाब है. यहां कई बूथों में सुरक्षा कारणों से खुले आसमान के नीचे मतदान कराया गया. वहीं कुछ बूथों में पेड़ के नीचे तो कहीं पुआल के मचान के नीचे मतदान हुआ. बनालात के बूथ में खुले में मतदान हुआ.