दिन के दो बजे तक 542 में से मात्र 182 मतदान पड़े. 360 मतदाता मत डालने से हुए वंचित. मतदाताओं ने बीडीओ को आवेदन सौंप पुन: मतदान कराने की मांग की. प्रतिनिधि, गुमला गुमला विधानसभा क्षेत्र के रायडीह प्रखंड अंतर्गत (लचड़ा का रिलोकेट बूथ) पीबो में बनाये गये मतदान केंद्र के बूथ नंबर 222 में नक्सली भय के कारण दिन के दो बजे ही मतदान कार्य बंद कर दिया गया. उक्त बूथ में कुल 542 मतदाता हैं.
जिसमें दिन के दो बजे महज 182 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाये थे. इसके बाद मतदान बंद कर दिया गया. जिस कारण 360 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गये. हालांकि जिस समय मतदान कार्य बंद किया गया. उस समय दर्जनों की संख्या में मतदाता कतारबद्ध थे.
इस संबंध में 222 नंबर बूथ के मतदाताओं ने प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ शिशिर कुमार सिंह के नाम बीसीओ असफाक अहमद को आवेदन सौंपा है. जिसमें बूथ नंबर 222 में पुन: मतदान कराने की मांग की गयी है. ज्ञात हो कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने को लेकर बूथ नंबर 222 में 10 पुलिस जवान तैनात किया गया था. लेकिन इन्हीं पुलिस जवानों ने कहा कि इलाका नक्सल प्रभावित है. इसलिए ज्यादा समय तक यहां नहीं रुकना है. इतना सुनना था कि बूथ के पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मी सामग्री लपेट कर वहां से निकल गये. इस दौरान मतदाताओं ने पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी और पुलिस जवानों को रोकने का भी प्रयास किये. लेकिन उन लोगों ने मतदाताओं की बात नहीं सुनी और वहां से चलते बनें.