अधेड़ की गोली मार कर हत्या

पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के नकटीटोली निवासी दशरथ साहू(55) की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र सत्तम साहू को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सत्तम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में भरती कराया गया. जहां इनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

पालकोट. पालकोट थाना क्षेत्र के नकटीटोली निवासी दशरथ साहू(55) की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र सत्तम साहू को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सत्तम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट में भरती कराया गया.

जहां इनका इलाज किया गया. वहीं पालकोट पुलिस को सूचना मिलने पर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर गुमला पोस्टमार्टम गृह भेज दिया. घटना के संबंध में मृत के पुत्र सत्तम ने पालकोट थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा है कि अपराधी लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में थे, और अपराधियों की संख्या दो थी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version