कांग्रेस, झामुमो ने राज्य को छला : राजनाथ

26 गुम 26 में संबोधित करते राजनाथ सिंह व मंच पर अन्य नेताप्रतिनिधि, सिसई (गुमला)केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और झामुमो ने झारखंड को छलने का काम किया है. जनता के साथ न्याय नहीं हुआ है. कांग्रेस की सरकार में सिर्फ महंगाई बढ़ी. झारखंड में विकास नहीं हुआ है. इसका मुख्य कारण यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

26 गुम 26 में संबोधित करते राजनाथ सिंह व मंच पर अन्य नेताप्रतिनिधि, सिसई (गुमला)केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और झामुमो ने झारखंड को छलने का काम किया है. जनता के साथ न्याय नहीं हुआ है. कांग्रेस की सरकार में सिर्फ महंगाई बढ़ी. झारखंड में विकास नहीं हुआ है. इसका मुख्य कारण यह है कि यहां कभी स्थिर सरकार नहीं बनी. सिसई की जनता जागरूक है. समझदार भी है. राज्य का हालात समझ रहे हैं. झारखंड में स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है. श्री सिंह बुधवार को सिसई थाना मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे.युवाओं से किया आह्वानराजनाथ सिंह ने कहा : मैं जानता हूं कि भारत युवाओं का देश है. हमारी भाजपा सरकार इन युवाओं के लिए बहुत कुछ करेगी. उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को मॉडल राज्य बनाया. जन-धन योजना शुरू की. पूरे देश के लिए मेक इन इंडिया का प्लान बनाया है. इससे भारत के लोग देश में ही अपना पैसा निवेश कर सकेंगे. बड़ाजामुदा में रैली छोड़नी पड़ी जमशेदपुर : राजनाथ सिंह पश्चिम सिंहभूम के बड़ाजामुदा में चुनाव सभा नहीं कर सके. पायलट उनका हेलीकॉप्टर उतारने के लिए निर्धारित स्थान का पता नहीं लगा पाया. पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि मझगांव से उड़ान भरने के बाद पायलट को पता नहीं चल पाया कि बड़ाजामुदा के लिए कहां हेलीकॉप्टर उतारना है. फिर वह हेलीकॉप्टर जमशेदपुर के समीप बागबेरा ले गया, जहां श्री सिंह की चुनावी सभा थी.

Next Article

Exit mobile version