14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: रंगदारी मांगने आये दो अपराधी गुमला पुलिस की घेराबंदी में फंसा, दोनों पर कई मामले हैं दर्ज

jharkhand news: गुमला पुलिस की चक्रव्यूह में दो शातिर अपराधी फंस गये. रंगदारी मांगने इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार. पुलिस ने इन दोनों के पास से कट्टा और गोली भी बरामद किया है. दोनों पर कई मामले दर्ज हैं.

Jharkhand Crime News: गुमला सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार की रणनीति और चक्रव्यूह में दो शातिर अपराधी फंस गये. इनमें गुमला थाना के सिलाफारी गांव निवासी प्रफुल कुमार साहू और सिसई थाना के खेतवाटोली वर्तमान पता टोटांबी केंदुवाटोली के सुकरा उरांव है. इन दोनों अपराधियों के पास से दो कट्टा और चार गोली भी बरामद हुआ है. प्रफुल हत्या और आर्म्स एक्ट का आरोपी है, जबकि दूसरा आरोपी सुकरा उरांव डकैती, लूट और रंगदारी मांगने का आरोपी है.

पुलिस ने दोनों अपराधियों को सिलाफारी गांव से उस समय धर-दबोचा, जब ये लोग रंगदारी मांगने पहुंचे थे. गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से कुछ अपराधी रंगदारी वसूलने के लिए आनेवाले हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि मो शारिक अली, पुअनि विवेक चौधरी, पुअनि कुंदन कुमार सहित पुलिस बल के जवान थे.

पुलिस ने संभावित स्थान पर पहले से घेराबंदी की. जैसे ही प्रफुल रंगदारी का पैसा लेने पहुंचा. पुलिस उसके पास पहुंच गयी. पुलिस को देखकर प्रफुल भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. भागने के क्रम में प्रफुल ने हथियार व गोली फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद की.

Also Read: 25 लाख का इनामी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप समेत अन्य नक्सलियों के खिलाफ खूंटी में पुलिस ने लगाये पोस्टर
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है : एसपी

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया है. प्रफुल के खिलाफ हत्या का एक मामला व सुकरा के खिलाफ चार आपराधिक मामला दर्ज है. इन दोनों अपराधियों की मंशा डर का माहौल बनाकर पैसा वसूली करना है. लेकिन, गुमला पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर रखे हुए है. लोगों से अपील है. कोई भी सूचना हो. तुरंत दें, ताकि पुलिस उसपर कार्रवाई कर सके.

ये दोनों अपराधी किसी संगठन से जुड़े हुए नहीं है. लेकिन, ये खुद अपना ग्रुप बनाकर अपराध करते थे. पुलिस हर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि अमित कुमार, कुंदन कुमार सहित कई लोग थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें