Loading election data...

Gumla News: गुमला में सांपो का आतंक, 24 घंटे में 4 लोगों को डसा, दो की मौत

गुमला में बारिश के कारण सांप अपने बिल से निकल कर लोगों को डस रहे हैं. पिछले 24 घंटे में गुमला में दो लोगों की मौत सांप के जहर की वजह से हो गई है. वहीं दो लोग स्थिति गंभीर है.

By Kunal Kishore | August 8, 2024 6:17 PM

Gumla News :गुमला जिले में जहरीले सांप का कहर जारी है. बारिश के कारण बिल से निकलकर सांप लोगों को निशाना बना रहे हैं. 24 घंटे में सांप ने चार लोगों को डंसा है. जिसमें बसिया व घाघरा में एक-एक लोगों की मौत हो गयी. इन लोगों की मौत की वजह सांप डंसने के बाद झाड़ फूंक कराना है. झाड़ फूंक के चक्कर में मरीज को अस्पताल देर से लेकर पहुंचे. जिस कारण दोनों की मौत हो गयी. जबकि घाघरा व रायडीह में सांप डंसने से दो लोग गंभीर हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बसिया : छह वर्षीय बच्ची की मौत

बसिया प्रखंड के गंगड़ा निवासी रोशन सुरीन की छह वर्षीय पुत्री अनुष्का सुरीन को बुधवार की रात को नगर सिसई स्थित उसके मौसी के घर मे जहरीले सांप ने डंस लिया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. अनुष्का सुरीन की मां दिल्ली में काम करती है. जिस कारण अनुष्का को उसके मौसी ने अपने घर नगर में लेकर रखी थी. रात को खाना खाने के बाद सभी सोने गये. इसी क्रम में जहरीले सांप ने अनुष्का को डंस लिया. सांप डंसने के बाद लोग उसका झाड़‍ फूंक कराने लगे. इलाज में देरी से मौत हो गयी.

घाघरा : युवक की सांप डंसने से मौत

घाघरा प्रखंड के टोटांबी गांव निवासी विकेश उरांव (18) की सांप डंसने से मौत हो गयी. सांप डंसने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. विकेश उरांव अपने कुछ दोस्तो के साथ कोलपारा घट्टा मेहमानी के लिए गया था. जहां वह जमीन में सोया था. उसी बीच रात के 12 बजे उसे एक जहरीले सांप ने हाथ में डंस लिया. जिससे वह गंभीर हो गया. अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में हो गयी.

इन दो लोगों की स्थिति गंभीर

गुमला के दो अलग अलग स्थानों में सांप डंसने से दो लोग गंभीर है. जिसमें घाघरा निवासी तेतरू उरांव (28) व रायडीह के सुषमा केरकेट्टा (18) है. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना में तेतरू उरांव अपने खेत में काम के दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. जिससे वह गंभीर हो गया. वहीं दूसरी घटना में सुषमा केरकेट्टा बुधवार की रात अपने घर में जमीन में सोयी थी. इसी बीच उसे एक जहरीले सांप डंसने से गंभीर हो गयी.

Also Read : Nag Panchami 2024: नाग पंचमी क्यों मनाते हैं, जानें इस दिन क्यों पीटते हैं गुड़िया, क्यों नहीं बनाई जाती रोटी

Next Article

Exit mobile version