दसई करमा मेला गये आदिम जनजाति पारा टीचर सहित 2 लोगों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना से 30 किमी दूर तेंदार गांव में नव प्राथमिक विद्यालय, पाकरकोना के पारा शिक्षक लालदेव असुर (50 वर्ष) एवं बाकीतल्ला गांव के ग्रामीण राम सूरज खड़िया (25 वर्ष) की पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी. दोनों की हत्या करने के बाद शव को घसीट कर तेंदार तेतरबांध के गड्ढा में फेंक दिया गया था. गले में रस्सी भी बंधा हुआ था. मृतक लालदेव विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति समाज से था. दोनों शुक्रवार को तेंदार गांव में लगे दसई करमा मेला में शामिल होने पहुंचे थे. रविवार को दिन के 11 बजे दोनों का शव मिला.
Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना से 30 किमी दूर तेंदार गांव में नव प्राथमिक विद्यालय, पाकरकोना के पारा शिक्षक लालदेव असुर (50 वर्ष) एवं बाकीतल्ला गांव के ग्रामीण राम सूरज खड़िया (25 वर्ष) की पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी. दोनों की हत्या करने के बाद शव को घसीट कर तेंदार तेतरबांध के गड्ढा में फेंक दिया गया था. गले में रस्सी भी बंधा हुआ था. मृतक लालदेव विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति समाज से था. दोनों शुक्रवार को तेंदार गांव में लगे दसई करमा मेला में शामिल होने पहुंचे थे. रविवार को दिन के 11 बजे दोनों का शव मिला.
तेंदार गांव भाकपा माओवादी एवं झांगुर गुट का गढ़ है. इसलिए दोनों शवों को लाने के लिए खुद गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एएसपी बीके मिश्रा, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, घाघरा थानेदार सुधीर प्रसाद साहू एवं बिशुनपुर थानेदार मोहन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेने के बाद देर रात को पुलिस गुमला पहुंची.
मांदर लेकर घर से निकला था लालदेव असुर
मृतक लालदेव का घर पाकरकोना गांव में है. पत्नी राजमुनी असुराईन ने बताया कि लालदेव असुर शुक्रवार को मांदर लेकर दसई मेला तेंदार गया था. इसके बाद वह नहीं लौटा. गांव के लोगों ने उसे अंतिम बार मेला में मांदर बजाते देखा था. वहीं, दूसरी ओर मृतक राम सूरज खड़िया की पत्नी हीरमईत खड़ियाईन ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पति के साथ मेला गयी थी. लेकिन, राम शराब पीता है. इसलिए वह उसे मेला में छोड़कर घर आ गयी थी. इसके बाद से राम का पता नहीं था. शनिवार को दिनभर खोजे. राम सूरज नहीं मिला. रविवार को चरवाहों ने दोनों का शव तेंदार के तेतरबांध के पास फेंका हुआ देखकर सूचना दी.
Also Read: सब इंस्पेक्टर रानू कुमार का मिला शव, पुलिस आत्महत्या समेत अन्य पहलुओं पर कर रही है जांच
खाने- पीने के विवाद में हुई हत्या : एसपी
इस मामले में एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि तेंदार गांव में मेला देखने पहुंचे 2 लोगों की हत्या कर दी गयी है. घटना शुक्रवार की रात की है. रविवार को ग्रामीणों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. प्राथमिक अनुसंधान में लगता है कि मेला में खाने- पीने के दौरान विवाद होने के बाद दोनों की हत्या कर दी गयी है. लालदेव एवं राम सूरज अगल-बगल गांव के हैं. हत्या किसने किया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Posted By : Samir Ranjan.