20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में दो पुलिस जवान ने विधवा महिला से किया दुष्कर्म, नाराज ग्रामीणों ने बॉक्साइट खनन कार्य कराया बंद

गुमला के सेरेंगदाग में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना घटी है. सेरेंगदाग पिकेट के दो पुलिस कर्मियों ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Crime News: गुमला जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. 55 वर्षीय विधवा महिला से पुलिस के दो जवानों ने दुष्कर्म किया. घाघरा और सेन्हा के बॉर्डर सेरेंगदाग की 55 वर्षीय विधवा महिला के साथ सेरेंगदाग पिकेट के दो जवानों ने दुष्कर्म किया है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बॉक्साइट खनन और परिचालन बंद कराया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर से 100 मीटर दूर मकई के खेत में घास काटने के लिए गयी थी. इसी दौरान दो पुलिस के जवान महिला के पास पहुंचे और उसे उठाकर खेत के बीचोबीच ले गये. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद महिला को उसी स्थिति में छोड़ दोनों जवान चले गये. महिला किसी तरह पास के घर जाकर खुद को बचाने की गुहार लगायी. आवाज सुन जब घरवालों ने दरवाजा खोला, तो महिला को खून से लथपथ देखा. इसके महिला को तत्काल एंबुलेंस व्यवस्था कर लोहरदगा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. एंबुलेंस के लिए पैसा नहीं था, तो ग्रामीणों ने पैसा चंदा कर महिला को अस्पताल भेजने में मदद की. इधर, लोहरदगा में इलाज के बाद महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. महिला रिम्स में जिंदगी और मौत से लड़ रही है.

आरोपी पुलिस जवान गिरफ्तार

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की घटना के बाद उपमुखिया वीरेंद्र उरांव ने लोहरदगा पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और दोनों पुलिस जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. लोहरदगा अभियान एसपी दीपक पांडे घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं. खून लगा कपड़ा के अलावा कई साक्ष्य पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: खूंटी के अड़की कोरोबारी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश

घटना की जानकारी भाजपा नेता अशोक उरांव, जिप सदस्य सतवंती देवी व पूर्व मुखिया राजू उरांव को मिलने पर गांव में जाकर घटना की जानकारी ली. गांव में बैठक किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीड़ित को 10 लाख मुआवजा, दोनों आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती और पीड़िता को मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक हिंडालको द्वारा संचालित बॉक्साइट खनन और परिचालन बंद रहेगा.

रक्षक बन गये भक्षक : अशोक उरांव

भाजपा नेता अशोक उरांव ने कहा कि यह काफी घृणित घटना है. आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले. जब तक कार्रवाई व मुआवजा नहीं मिलता. तब तक हिंडालको द्वारा कराये जा रहे कार्य बंद रहेगा. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक कर बात करें. यहां के लोगों को हमेशा से पदाधिकारियों ने ठगने का काम किया है.

दोषियों को मिलेगी सजा : दीपक पांडेय

अभियान एसपी दीपक पांडे ने कहा एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस निमित्त लगातार जांच किया जा रहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: माड़ भात खाकर गुमला की अष्टम उरांव पली-बढ़ी, आज अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बनी कप्तान

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें