डायन बिसाही व जमीन विवाद में 2 महिलाओं की हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

गुमला जिला में गुरुवार (11.06.2020) की देर शाम को दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. रायडीह में जमीन विवाद व बसिया में डायन बिसाही में हत्या हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 8:04 PM

गुमला : गुमला जिला में गुरुवार (11.06.2020) की देर शाम को दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. रायडीह में जमीन विवाद व बसिया में डायन बिसाही में हत्या हुई है. दो क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है, वहीं शवों को बरामद भी कर लिया गया है.

पहली घटना रायडीह थाना के केमटे कोरकोटोली गांव में गुरुवार (11.06.2020) की देर शाम को घटी. यहां जानकी देवी (45 वर्ष) की हत्या उसी गांव के शंकर सिंह (28 वर्ष) ने कर दी. हत्या के पीछे जमीन विवाद है.

Also Read: कसमार बीपीओ पर 11 लाख की जालसाजी का आरोप, शिकायत दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला…

जिस जमीन को लेकर विवाद था. उसी जमीन पर शंकर ने जानकी को कुदाल से काट दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस गांव पहुंचकर शव को बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि जानकी विवादित जमीन में खेत जोत रही थी, तभी शंकर ने जानकी को मार डाला.

दूसरी घटना बसिया थाना अंतर्गत पंथा टोंगरी गांव की है. यहां स्वर्गीय सोमा पुजार की पत्नी बुधो देवी (70 वर्ष) की अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, बुधो देवी बकरी चराने गांव से थोड़ी दूर पंथा टोंगरी गयी थी. वहीं, पर अज्ञात लोगों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात कर रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version