झारखंड : गुमला के बिशुनपुर में लोहरदगा के 2 युवकों का मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

गुमला के बिशुनपुर स्थित सखुआटोली पहाड़ की झाड़ी में दो युवकों का शव मिला है. दाेनों शव की पहचान लोहरदगा के परमेश्वर ठाकुर और सुखसागर साहू के रूप में हुई. दोनों को लाठी-डंडा से पीटने के बाद गोली मारी गयी है. दूसरी ओर, दोनों युवकों की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2023 6:28 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के सखुआटोली पहाड़ के तराई स्थित झाड़ी से बिशुनपुर पुलिस ने बुधवार को दो युवकों का शव बरामद किया है. मृतकों में लोहरदगा जिला के भंडरा थाना स्थित बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर (35 वर्ष) और सुखसागर साहू (34 वर्ष) है. दोनों युवकों को लाठी-डंडा से बुरी तरह पीटा गया है. सिर पर गोली मारने का भी निशान है. दोनों युवक रविवार से लापता थे. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक भंडरा से बाइक से बिशुनपुर के सखुआटोली गये थे. इसके बाद दोनों की हत्या हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला भेज दिया.

छानबीन में जुटी पुलिस

थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक लोहरदगा जिले के हैं. दोनों शवों की पहचान मृतक के परिजनों द्वारा की गयी है. दोनों युवक रविवार को अपने घर से निकले थे और लौटकर घर नहीं पहुंचे. जिसके उपरांत परिजनों ने भंडरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. बुधवार की सुबह सूचना मिली कि सखुआटोली में दो युवकों का शव है. सूचना मिलने पर भंडरा थाना को सूचित किया गया. भंडरा के थानेदार गौतम कुमार परिजनों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां मृतक के भाई तुलसी ठाकुर एवं मृतक का बेटा प्रदीप साहू और ग्रामीणों द्वारा दोनों शवों की पहचान की गयी. इधर, अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बाइक किया बरामद

थानेदार ने कहा कि प्रथम दृष्टया में लाठी-डंडे से वार कर हत्या किया जाना प्रतीत होता है. लेकिन, सिर में गोली मारने की संभावना भी लग रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है. कहा कि परमेश्वर ठाकुर एवं सुखसागर साहू जिस बाइक से घर से निकले थे. वह बाइक पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बरामद किया है. बाइक चला रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ के पतरातू में पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी बॉबी साव लोहरदगा से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मृतक परमेश्वर का अपराधिक इतिहास

थानेदार ने बताया कि एक मृतक परमेश्वर ठाकुर का अपराधिक इतिहास है. भंडरा थाना में अपहरण, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे अन्य मामला दर्ज है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका था. सभी मामलों को संज्ञान में रखते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही हैं. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

दोनों युवकों की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी बताया जा रहा है. परमेश्वर ठाकुर सखुआटोली क्षेत्र की किसी युवती से मिलने आया था. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर युवती की तलाश कर रही है.

Exit mobile version