20 पेटी बीयर जब्त, तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्कर को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:30 PM
an image

रायडीह. थाना क्षेत्र के चैनपुर मार्ग केराडीह गांव के समीप से एक ऑटो में लदी 20 पेटी बीयर रायडीह पुलिस ने जब्त की है. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक ऑटो से बीयर डुमरी ले जायी जा रही है. इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित कर ऑटो को केराडीह गांव के समीप पकड़ा गया. ऑटो में 20 पेटी बीयर लोड था. पेटी को खोल कर देखा गया, तो उसमें से 480 पीस बीयर निकला, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है. वहीं एक शराब तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version