पुष्पांजलि अर्पित कर किया जनसंपर्क
गुमला. भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह व सिसई विस प्रत्याशी मनी उरांव ने संयुक्त रूप से तेलंगा खडि़या की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत झारखंड के नवनिर्माण की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया. विजय ने कहा कि झारखंड की सत्ता में काबिज सरकारें शहीदों को भी […]
गुमला. भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार सिंह व सिसई विस प्रत्याशी मनी उरांव ने संयुक्त रूप से तेलंगा खडि़या की समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत झारखंड के नवनिर्माण की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया. विजय ने कहा कि झारखंड की सत्ता में काबिज सरकारें शहीदों को भी लूट का शिकार बनाया है. इसका ज्वलंत उदाहरण मुरगू स्थित 2008 में बने शहीद तेलंगा खडि़या की मूर्ति महज एक माह के बाद घटिया निर्माण के कारण टूट गयी है. जिला सचिव ने जन दावेदारी की करो तैयारी लूट भय व जुल्म की राज को बदलने की अब है बारी के उदघोष के साथ आम अवाम से मुरगू सभा में माले प्रत्याशी को टेंपो छाप में बटन दबा कर विस भेजने की अपील की. मौके पर आदित्य सिंह, पारू उरांव, सुमन भारती, लोधा उरांव, बसंत कुमार, अवधेश जायसवाल, बालकनाथ सिंह, सीताराम सोनी, रामाशंकर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.