कांग्रेस का किसी से मुकाबला नहीं : गीताश्री
बसिया. सिसई विस कांग्रेस प्रत्याशी गीताश्री उरांव ने गुरुवार को प्रखंड का दौरा कर विभिन्न गांवों में बैठक की. दौरे के क्रम में प्रत्याशी गीता श्री ने खटखुरा, ईटाम, तुरमुंगा, कुरूम, दलमादी , साकाया, शशिया, मोरेंग, आरया व किंदिरकेला गांवों में बैठक की. मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही […]
बसिया. सिसई विस कांग्रेस प्रत्याशी गीताश्री उरांव ने गुरुवार को प्रखंड का दौरा कर विभिन्न गांवों में बैठक की. दौरे के क्रम में प्रत्याशी गीता श्री ने खटखुरा, ईटाम, तुरमुंगा, कुरूम, दलमादी , साकाया, शशिया, मोरेंग, आरया व किंदिरकेला गांवों में बैठक की. मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का किसी पार्टी से मुक ाबला नहीं है. मौके पर रोशन बरवा, जेडी नायक, कमलेश नायक, मुमतजीर खान, रश्मि मिंज सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.