एटीएम से जाली नोट निकला, की शिकायत
गुमला. गुमला के चेटर सरनाटोली निवासी रंथू उरांव ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) गुमला के मुख्य प्रबंधक को आवेदन देकर बीओआइ के एटीएम से 500 रुपये का जाली नोट निकलने की शिकायत की है. आवेदन में रंथू ने कहा है कि विगत दिनों उसने जब बीओआइ के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की […]
गुमला. गुमला के चेटर सरनाटोली निवासी रंथू उरांव ने बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) गुमला के मुख्य प्रबंधक को आवेदन देकर बीओआइ के एटीएम से 500 रुपये का जाली नोट निकलने की शिकायत की है. आवेदन में रंथू ने कहा है कि विगत दिनों उसने जब बीओआइ के एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी की तो उसमें से एक 500 रुपये का जाली नोट निकला. इस संबंध में रंथू ने मुख्य प्रबंधक से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.