डीसी से घटिया सड़क निर्माण की शिकायत

गुमला. प्रखंड के तेलगांव के ग्रामीणों ने डीसी गौरीशंकर मिंज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें तेलगांव से कोनाटोली तक बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि मनमाने तरीके से सड़क बनाया जा रहा है. कुछ बहुत सड़क बना है, तो उखड़ने लगा है. एक तरफ सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:02 PM

गुमला. प्रखंड के तेलगांव के ग्रामीणों ने डीसी गौरीशंकर मिंज को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें तेलगांव से कोनाटोली तक बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि मनमाने तरीके से सड़क बनाया जा रहा है. कुछ बहुत सड़क बना है, तो उखड़ने लगा है. एक तरफ सड़क बन रही है. दूसरी तरफ वही सड़क उखड़ते जा रही है. दस दिन में सड़क पहले से भी बदतर हो जायेगा. ग्रामीणों ने डीसी से सड़क निर्माण कार्य बंद करा कर नये सिरे से मजबूत सड़क बनवाने की मांग की है. नहीं तो मजबूरन ग्रामीण आंदोलन करेंगे. ज्ञापन में ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेश भगत, प्रद्धुमन सिंह, एतवा उरांव, दुर्जन सिंह, पुरन प्रधान, रामधनी लोहरा, रंथु उरांव, लक्ष्मण प्रधान, चुडू उरांव, उमेश सिंह, रूबेन लकड़ा, जगेश्वर सिंह, सोमा उरांव, नेलशन लकड़ा, मंगरू उरांव, बसुवा उरांव, गोविंद सिंह, मंगरा प्रधान, कृष्णा सिंह, सुमंगल उरांव, सुकरा प्रधान, जीतवाहन, महावीर सहित कई लोगों के नाम ज्ञापन में है.

Next Article

Exit mobile version