नौकरी व मुआवजा की मांग

गुमला. कृषक मित्र संघ जिला गुमला कमेटी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार लोहरा के नेतृत्व में सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त गौरीशंकर मिंज को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ ने मृतक बुद्धदेव उरांव के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा है कि 26 नवंबर को सेहल पंचायत के तुरियाडीह ग्राम निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:02 PM

गुमला. कृषक मित्र संघ जिला गुमला कमेटी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार लोहरा के नेतृत्व में सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त गौरीशंकर मिंज को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में संघ ने मृतक बुद्धदेव उरांव के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा है कि 26 नवंबर को सेहल पंचायत के तुरियाडीह ग्राम निवासी सह कृषक मित्र बुद्धदेव उरांव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. जिसका संघ कड़े शब्दों में निंदा प्रकट करता है. संघ ने कहा है कृषक मित्र किसानों को खेती करने की तकनीक संबंधी जानकारी देते हैं. बदले में उसे पांच सौ रुपया मिलता है. कृषक मित्र कृषि विभाग का अभिन्न अंग में से एक है. इस निमित मृतक के परिजनों को उग्रवाद घटना के आधार पर उचित मुआवजा, सरकारी नौरकी व अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करती है. ऐसा नहीं होने पर संघ ने बाध्य होकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में राम प्रसाद साहू, जुसिंदर गोप, राजू उरांव, किरण मुंडा, परमेश्वर सिंह, चंद्रदेव उरांव, नसीम अंसारी, दुलराम खडि़या, राजेंद्र भगत, प्रदीप गोप, राजकिशोर गोप, मुकुल उरांव, राजकिशोर पाहन, जयधर सिंह, पवन मिश्रा, शिवशंकर साहू, हरिनाथ सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version