15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: जमीन बेचकर कच्चा भगत ने चुनाव लड़ा

वर्ष 2005 व 2009 में भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैंचुनाव लड़ने के लिए 15 डीसमील जमीन बेची है28 गुम 14 में, कच्चा भगत.प्रतिनिधि, गुमलाविधायक बनने का ख्वाब संजोये नेता क्या-क्या नहीं करते हैं. गुमला में भी एक ऐसे ही नेता कच्चा भगत हैं. जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जमीन बेच दी. वे गुमला विस […]

वर्ष 2005 व 2009 में भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैंचुनाव लड़ने के लिए 15 डीसमील जमीन बेची है28 गुम 14 में, कच्चा भगत.प्रतिनिधि, गुमलाविधायक बनने का ख्वाब संजोये नेता क्या-क्या नहीं करते हैं. गुमला में भी एक ऐसे ही नेता कच्चा भगत हैं. जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जमीन बेच दी. वे गुमला विस सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े. पेशे से कृषक कच्चा भगत के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं था. अंत में उसने घर के लोगों की सलाह से 15 डीसमील जमीन बेच दी. जमीन बेचने से जो पैसा प्राप्त हुआ. उससे वह चुनाव लड़े. पैसा कम था. इस कारण वह प्रचार के लिए कोई प्रचार गाड़ी नहीं लिया. एक टेंपो व बाइक से वे प्रचार किया. चूंकि उम्र 70 वर्ष से पार है. इस कारण वह दूसरे के भरोसे गाड़ी में घूमता था. श्री भगत ने बताया कि पैसा कम होने के कारण प्रचार सीमित स्थानों पर किया है. लगभग ढाई लाख रुपये चुनाव प्रचार में खर्च हुआ है. उसने बताया कि इस बार वोटरों का अच्छा रूझान रहा है. मुझे खूब वोट पड़ा है. मैं चुनाव जीत रहा हूं. यहां बता दें कि कच्चा भगत वर्ष 2005 व 2009 में भी चुनाव लड़े थे. उन्हें पांच सौ व एक हजार वोट मिला था. परंतु इस बार वे दावा ठोंक रहे हैं कि चुनाव जीत रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें