कबीर मठ ने भाजपा को समर्थन किया
गुमला. बसिया प्रखंड स्थित संत कबीर मठ बानागुटू की बैठक हुई. इसमें सिसई विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सिसई विस से भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया गया. संत कबीर मठ की सती देवी ने कहा है कि सिसई विस से भाजपा ने दिनेश […]
गुमला. बसिया प्रखंड स्थित संत कबीर मठ बानागुटू की बैठक हुई. इसमें सिसई विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सिसई विस से भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया गया. संत कबीर मठ की सती देवी ने कहा है कि सिसई विस से भाजपा ने दिनेश उरांव को खड़ा किया है. उनके विधायक बनने से क्षेत्र का विकास होगा. इसलिए कबीर मठ विकास के लिए भाजपा को वोट देने का निर्णय लिया है.