झारखंड में दलालों की सरकार है : दीपा
पालकोट. झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में शनिवार को पालकोट में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में झाविमो प्रत्याशी दीपा बड़ाइक ने कहा कि झारखंड में दलालों की सरकार है. उसे उखाड़ फेंकना है. लेकिन यह तभी संभव होगा. जब हमारी सरकार बनेगी. इसके लिए आप सभी को झाविमो का साथ देना है […]
पालकोट. झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में शनिवार को पालकोट में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में झाविमो प्रत्याशी दीपा बड़ाइक ने कहा कि झारखंड में दलालों की सरकार है. उसे उखाड़ फेंकना है. लेकिन यह तभी संभव होगा. जब हमारी सरकार बनेगी. इसके लिए आप सभी को झाविमो का साथ देना है और मुझे भारी से भारी मतों से विजयी बनाना है. इस अवसर पर शर्मिला देवी, मनोज केशरी, निकू साहू, गुडू सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, महेश्वर सिंह, माडवारी सिंह, शंभु महतो, राखी गोप, बसंत राम, संजय साहू, सुखन राम आदि उपस्थित थे.