भाजपाइयों ने किया रोड शो
कामडारा. भाजपा मंडल कामडारा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रोड शो किया. रोड शो के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सिसई भाजपा विस प्रत्याशी दिनेश उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो ब्लॉक चौक से प्रारंभ होकर पोकला, हिरगु, लवंगा, गाडा, झारो, होरोटोली, कुम्हारी, कातिम सहित कई गांवों का दौरा किया. मौके […]
कामडारा. भाजपा मंडल कामडारा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रोड शो किया. रोड शो के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सिसई भाजपा विस प्रत्याशी दिनेश उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो ब्लॉक चौक से प्रारंभ होकर पोकला, हिरगु, लवंगा, गाडा, झारो, होरोटोली, कुम्हारी, कातिम सहित कई गांवों का दौरा किया. मौके पर बिशुनपुर विस प्रत्याशी समीर उरांव, बबलू रजक, तिलक सिंह, संतोष साहू, तारकेश्वर सिंह, आनंद ओहदार, साजिद खान, शकील खान, शमीम खान, अयुब खान, मुकेश नाग, पंकज कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.