परिजनों ने अपस्तालकर्मियों को पीटा

गुमला : सदर अस्पताल गुमला में बीती रात कुछ शरारती युवकों ने चिकित्सक सहित कर्मचारियों के साथ मारपीट की. अस्पताल में तोड़फोड़ किया. घटना के विरोध में सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए करीब तीन घंटे तक धरना पर बैठ गये. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार वापस ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

गुमला : सदर अस्पताल गुमला में बीती रात कुछ शरारती युवकों ने चिकित्सक सहित कर्मचारियों के साथ मारपीट की. अस्पताल में तोड़फोड़ किया. घटना के विरोध में सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए करीब तीन घंटे तक धरना पर बैठ गये. उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार वापस ले लिया.

कर्मियों ने उपायुक्त, सिविल सजर्न व एसपी गुमला को एक आवेदन देते हुए गुहार लगायी कि दोषियों के खिलाफ अगर प्राथमिकी दर्ज करते करते हुए कार्रवाई नहीं की गयी तो एक जुलाई से आकस्मिक सेवा को छोड़ कर सदर अस्पताल के सभी कार्यो का बहिष्कार कर देंगे.

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे से राजेश असुर, विनोद उरांव अपने सहयोगियों के साथ शराब के नशे में तोड़फोड़ करते हुए जनऔषधि केंद्र में प्रतिनियुक्त दो फार्मासिस्ट बुद्धदेव साहू, श्याम कुमार,अस्पताल गार्ड क्रमश: विरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, नीलांबर कुमार सिंह, रंजीत तिर्की सहित आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ बीके पांडेय के साथ मारपीट की. मारपीट में फार्मासिस्ट, सिक्यूरिटी गार्ड को गंभीर चोंटे आयी है.

चिकित्सक को हल्की चोटें आयी है. घटना के संबंध में भुक्तभोगियों ने बताया कि राजेश असुर के साथ उपरोक्त सभी एक दिमागी रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को दिखाने के लिए आते थे. डॉक्टर आपातकालीन कक्ष में नहीं मिलने पर हो हल्ला शुरू किया. डॉ बीके पांडेय वार्ड में विजिट कर रहे थे.

वे तुरंत नीचे आकर राजेश असुर द्वारा लाये गये मरीज की जांच की. जांच कर दवा लिखा. दवा लिखने के बाद राजेश असुर व अन्य जनऔषधि केंद्र पहुंचे. वहां प्रतिनियुक्त दो फार्मासिस्ट बुद्धदेव साहू व श्याम कुमार ने उन्हें दवा निकाल कर दी. दवा देने के बाद पैसे की मांग करने पर राजेश असुर व अन्य आक्रोशित होकर बोले के अस्पताल में दवा फ्री मिलता है.

इस पर फार्मासिस्टों ने उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते हुए फार्मासिस्ट की पिटाई शुरू कर दी. इस क्रम में शरारती तत्वों ने जनऔषधि केंद्र के ड्रावर से पांच हजार नगद व एक फार्मासिस्ट बुद्धदेव साहू का मोबाइल लेकर भाग गये. इधर बचाव में आये गार्ड को भी शरारती तत्वों ने पीटा.

दवा के पैसे की मांग को लेकर हुई घटना : डॉ बीके पांडेय : घटना के संबंध में आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ बीके पांडेय ने बताया कि राजेश असुर के साथ पांच अन्य लोग शराब के नशे में पहुंचे थे. उस समय मैं अस्पताल के वार्ड का विजिट कर मरीजों की स्थिति का जायजा ले रहा था.

हल्ला सुनाई पड़ने पर मैं अविलंब नीचे आ कर दिमागी रूप से विक्षिप्त मरीज की जांच कर दवा लिख दी. दवा लिखने के बाद वे सभी जनऔषधि केंद्र पहुंच कर दवा लिये. दवा लेने के बाद पैसों की मांग पर आक्रोशित होकर मारपीट शुरू की. चिकित्सक ने बताया कि मारपीट के क्रम में युवकों ने जम कर तोड़फोड़ की.

अस्पताल कर्मी पर धरना पर बैठे : घटना के विरोध में अस्पताल कर्मी धरना पर बैठ गये. कर्मचारियों ने जिले के अधिकारियों से सदर अस्पताल गुमला में सुरक्षा बल तैनात करने, दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करने, चहारदीवारी का निर्माण कराने आदि की मांग की.

मौके पर जिला सचिव भूषण कुमार, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार लाल, रामनरेश सिंह, रघुनंदन वैध, सुकरा उरांव, कोलेश्वर महतो, विनोद कुमार, दिनेश कुमार सिंह, सदानंद महतो, सजल कुमार, अंबिका सिंह, आर राय, सच्चिदानंद सिंह, हरिदास राम, पुरुषोत्तम साहू, उमाशंकर सिंह, बुद्धदेव साहू, डॉ हेमंत कुमार,डॉ आरएन यादव, डॉ कृ ष्णा प्रसाद, डॉ केके मिश्र, डॉ एके मिश्र, डॉ बीके पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version