लीड के साथ:::: हषार्ेल्लास मना ख्रीस्त राजा पर्व
30 गुम 21 में शोभायात्रा में शामिल लोग.रायडीह. मांझाटोली पारिस में रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सबसे फादर जॉन डुंगडुंग, फादर सिरिल कुल्लू, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर पौलिनुस टोप्पो, फादर विजय द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया. इसके बाद मांझाटोली चर्च से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो […]
30 गुम 21 में शोभायात्रा में शामिल लोग.रायडीह. मांझाटोली पारिस में रविवार को ख्रीस्त राजा का त्योहार हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सबसे फादर जॉन डुंगडुंग, फादर सिरिल कुल्लू, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर पौलिनुस टोप्पो, फादर विजय द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया. इसके बाद मांझाटोली चर्च से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो रायडीह प्रखंड के मांझाटोली, शंखमोड़, छत्तरपुर व बिरकेरा का भ्रमण करते हुए वापस मांझाटोली चर्च पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान कटकाया, मांझाटोली, लोयोला नगर व पतराटोली के धर्मावलंबियों द्वारा तजिया निकाला गया था, जो शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा है.