प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र रवाना

गुमला : स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के प्रशिक्षु खिलाड़ी शिव नगर सोसो निवासी आकाश कुमार उरांव एक महीने का गहन प्रशिक्षण के उपरांत रविवार को पूर्वाह्न् 10 बजे गुमला से सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ.... आकाश कुमार उरांव सैनिक स्कूल अंबिकापुर का छात्र है. जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में सैनिक स्कूल तिलैय्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

गुमला : स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला के प्रशिक्षु खिलाड़ी शिव नगर सोसो निवासी आकाश कुमार उरांव एक महीने का गहन प्रशिक्षण के उपरांत रविवार को पूर्वाह्न् 10 बजे गुमला से सैनिक स्कूल अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ.

आकाश कुमार उरांव सैनिक स्कूल अंबिकापुर का छात्र है. जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में सैनिक स्कूल तिलैय्या में आयोजित जोनल स्तरीय अंतर विद्यालय सैनिक स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अंबिकापुर का प्रतिनिधित्व करेगा.

इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल अंबिकापुर, सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, झुमरी तिलैय्या, गोपालगंज व सैनिक स्कूल नालंदा की टीम शामिल होंगी. खिलाड़ी को विदाई एकेडमी प्रभारी सैय्यद जुन्नू रैन, पूर्व चेंबर अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने दी.