मजदूरों का निबंधन नहीं कर रहा श्रम विभाग
गुमला. गुमला के मजदूरों की बैठक डीएसपी रोड स्थित केदार बगान में इंटक अध्यक्ष अमृता भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि श्रम विभाग में निबंधन के लिए आवेदन देने के बावजूद कई मजदूरों का लेबर कार्ड नहीं बना है. कई माह बीत जाने […]
गुमला. गुमला के मजदूरों की बैठक डीएसपी रोड स्थित केदार बगान में इंटक अध्यक्ष अमृता भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा किया गया. वक्ताओं ने कहा कि श्रम विभाग में निबंधन के लिए आवेदन देने के बावजूद कई मजदूरों का लेबर कार्ड नहीं बना है.
कई माह बीत जाने के बाद भी दैनिक और दिहाड़ी मजदूर जो स्वयं रोजगार तलाश कर मजदूरी करते हैं, उनका श्रम विभाग में निबंधन नहीं हो रहा है. निबंधन करने से पूर्व विभाग द्वारा मजदूर होने का साक्ष्य मांगा जाता है. साथ ही सही काम का सही दाम मिलना चाहिए.
महिला मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. महिला व पुरुषों को समान मजदूरी मिलनी चाहिए. कई बार तो ऐसा भी होता है कि काम करा लेने के बाद ठेकेदार मजदूरी नहीं देता है. इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. बैठक में मोहन उरांव, गंदिरा उरांव, सोहराई उरांव, राम तिर्की, देवलाल लोहरा, कर्ण राम, गुलाब साहू, कार्तिक भगत, लक्ष्मण राम, सुलेंद्र गोप, भदर पहान, जयराम उरांव आदि उपस्थित थे.