दो स्थानोंे पर सड़क दुर्घटना में दो घायल
गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना लोहरदगा रोड स्थित बस डीपू के समीप हुई. जहां एसएस बालिका हाई स्कूल की छात्रा प्रियंका टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रियंका का घर चारोटोली में है. वह अपने साइकिल से स्कूल […]
गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना लोहरदगा रोड स्थित बस डीपू के समीप हुई. जहां एसएस बालिका हाई स्कूल की छात्रा प्रियंका टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रियंका का घर चारोटोली में है. वह अपने साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बस डीपू के समीप एक टेंपो ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. वहीं दूसरी दुर्घटना सिसई रोड में हुई. दाउद नगर निवासी हरमन तिग्गा अपनी बाइक बनवाने जा रहा था. जिसे अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए भाग निकला. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.