शहादत दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता
जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का के 43वीं शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में स्कूल बच्चों के बीच विविध प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में प्रथम विलसन टोप्पो, द्वितीय पितरूस लकड़ा व गंगा टोप्पो तथा बालिका वर्ग में […]
जारी. परमवीर अलबर्ट एक्का के 43वीं शहादत दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में स्कूल बच्चों के बीच विविध प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में प्रथम विलसन टोप्पो, द्वितीय पितरूस लकड़ा व गंगा टोप्पो तथा बालिका वर्ग में प्रथम ग्रेस मिंज, द्वितीय रेणुका मिंज व तृतीय स्थान पर नीलम कुजूर रही. इसी तरह 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में प्रभा कुमारी, अंजलि टोप्पो, नीलू एक्का, 400 मीटर रेस बालक सीनियर वर्ग में राजकुमार खेरवार, रोहित बेंग, गंगा टोप्पो, 400 मीटर रेस बालिका सीनियर वर्ग में नील कुजूर, नेहा एक्का व ग्रेस मिंज क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. इस अवसर पर उषा किरण लकड़ा, जयकरण महतो, सुनीता कुजूर, रफैल केरकेट्टा, नरेंद्र किशोर एक्का सहित कई लोग उपस्थित थे.