95 वर्षीय एलिजाबेथ ने दी वोट
2 गुम 22 में 95 वर्षीय एलिजाबेथ पोतियों के साथ वोट देने गाड़ी में पहुंची.गुमला. बसिया प्रखंड के ममरला बूथ में बैरटोली गांव की 95 वर्षीय एलिजाबेथ बखला वोट देने पहुंची. साथ में उसकी दो पोतियां भी थी. जहां दादी अपने जीवन का यह 15वां वोट दे रही थी. वहीं उसकी पोतियां पहली बार अपने […]
2 गुम 22 में 95 वर्षीय एलिजाबेथ पोतियों के साथ वोट देने गाड़ी में पहुंची.गुमला. बसिया प्रखंड के ममरला बूथ में बैरटोली गांव की 95 वर्षीय एलिजाबेथ बखला वोट देने पहुंची. साथ में उसकी दो पोतियां भी थी. जहां दादी अपने जीवन का यह 15वां वोट दे रही थी. वहीं उसकी पोतियां पहली बार अपने गांव के विकास के लिए वोट दे रही थी. चूंकि दादी चल नहीं सकती थीं, इसलिए ममरला के फादर सुशील ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर बूथ तक पहुंचाया. इसके बाद पहली पंक्ति में खड़ा होकर एलिजाबेथ में वोट दी. उन्होंने कहा कि अब बूढ़ी हो गयी. गांव का विकास नहीं हुआ है. इसबार जो भी विधायक बने. कम से कम हमारे गांव का विकास करें.