कोई नहीं बच सकता हमारी नजरों से
2 गुम 18 में वोटर परची की जांच करती महिला पुलिस कर्मीगुमला. सिसई प्रखंड के रोशनपुर में बनाये गये बूथ नंबर 54 में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी. सभी कंधे पर राइफल टांग कर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही थी. बूथ में आनेवाले हर वोटर को इनसे पहले होकर गुजरना पड़ रहा […]
2 गुम 18 में वोटर परची की जांच करती महिला पुलिस कर्मीगुमला. सिसई प्रखंड के रोशनपुर में बनाये गये बूथ नंबर 54 में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी. सभी कंधे पर राइफल टांग कर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही थी. बूथ में आनेवाले हर वोटर को इनसे पहले होकर गुजरना पड़ रहा था. स्कूल गेट के पास खड़ी ये महिला पुलिसकर्मी वोटरों की सही तरीके से जांच करने के बाद अंदर जाने के लिए दे रही थी. इस बूथ की ओर खासियत थी कि यहां महिला व पुरुष वोटरों की संख्या बराबर है. महिला वोटर 367 व पुरुष वोटर भी 367 है.