प्रत्याशी का हंगामा, 15 मिनट वोटिंग बाधित
सिसई. प्रखंड-सिसई, गांव-पुसो, बूथ नंबर-नौ. उत्क्रमित मवि पुसो में बूथ बनाया गया था. यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गया था. पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. पर दिन के 12 बजे अचानक मतदान बंद कर दिया गया. क्योंकि झामुमो प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे. बूथ के […]
सिसई. प्रखंड-सिसई, गांव-पुसो, बूथ नंबर-नौ. उत्क्रमित मवि पुसो में बूथ बनाया गया था. यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गया था. पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. पर दिन के 12 बजे अचानक मतदान बंद कर दिया गया. क्योंकि झामुमो प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे. बूथ के समीप आते ही मतदान अभिकर्ता व सुरक्षाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगे. श्री होरो के उग्र होने से 15 मिनट के लिए मतदान बंद कर दिया गया था. माहौल गरम होने की सूचना पर थाना प्रभारी विद्या शंकर पहुंचे और किसी प्रकार श्री होरो को शांत कराया गया. तब 12.15 बजे से सुचारु ढंग से मतदान शुरू हुआ. मौके पर मौजूद राजदेव साहू, बुद्धदेव उरांव, केश्वर राय, शारजहां अंसारी, नरेंद्र राय ने बताया कि झामुमो प्रत्याशी बूथ में बिना किसी समस्या व गड़बड़ी के पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. पुसो बूथ में कुल वोटरों की संख्या 787 है. इसमें पुरुष 409 व महिला 378 है. इसमें दिन के तीन बजे तक 598 वोट पड़ा.