हम हैं, लोकतंत्र के प्रहरी

2 गुम 28 में हवलदार रामानंद यादवगुमला. सिसई के ठिठईटांगर बूथ में 57 वर्षीय हवलदार रामानंद यादव की डयूटी है. कंधे पर बंदूक लिये कनकनी हवाओं के बीच एक स्थान पर खड़ा होकर लोकतंत्र के प्रहरी बने हुए हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र की जंग जीतने के लिए मैं तैयार हूं. मन में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 8:02 PM

2 गुम 28 में हवलदार रामानंद यादवगुमला. सिसई के ठिठईटांगर बूथ में 57 वर्षीय हवलदार रामानंद यादव की डयूटी है. कंधे पर बंदूक लिये कनकनी हवाओं के बीच एक स्थान पर खड़ा होकर लोकतंत्र के प्रहरी बने हुए हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र की जंग जीतने के लिए मैं तैयार हूं. मन में किसी प्रकार का डर नहीं है. श्री यादव ने कहा कि अभी तक लोकसभा व विधानसभा के पांच चुनाव करा चुका हूं. वर्ष 2016 में रिटायर होंेगे. पंचायत चुनाव कराकर रिटायर होंगे.

Next Article

Exit mobile version