2100 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
प्रखंड के भदौली स्थित महादेव मंडा टांड़ में पांच दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ शुरू
सिसई. सिसई प्रखंड के भदौली स्थित महादेव मंडा टांड़ में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हरिहर महायज्ञ सह संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. कलश यात्रा में शामिल 2100 कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश और भगवा वस्त्र धारण कर बसिया रोड पारस नदी छठ घाट पहुंची, जहां आचार्य सूर्य नारायण पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भराया. इसके बाद महिलाएं छठ घाट से बसिया रोड, मेन रोड, ब्लॉक चौक होते यज्ञ स्थल पहुंची. शोभायात्रा में जय श्रीराम व जय हनुमान के उद्घोष और डीजे में बजती भक्ति संगीत से माहौल भक्तिमय हो गया. इसके बाद कलश स्थापना के साथ मंगलवार से पांच दिनों तक लगातार शाम को भदौली मंडा टांड़ में कथावाचक आचार्य सूर्य नारायण पाठक और उनके सहयोगी शैलेंद्र मिश्रा व अवनीश पाठक के संगीतमय श्रीराम कथा होगी. शोभायात्रा के दौरान दल-बल के साथ थानेदार संतोष कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, मनोहर पंडित, अरुण सिंह, छोटेलाल ताम्रकर, विनोद सोनी, ओज जायसवाल, राधेश्याम सिंह, नंदकिशोर सिंह, विकास कुमार, बाबूलाल खेरवार, गौतम ताम्रकार, विकास पंडा, संजय भगत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
