चेक बाउंस का कोर्ट में केस
गुमला. बैंक ऑफ इंडिया गुमला के स्टाफ ऑफिसर राजन सुधीर तिग्गा ने चेक बाउंस करने का केस गुमला कोर्ट में किया है. जिसमें उन्होंने आरडीआर ट्रैवल एडवाइजर पोर्ट ब्लेयर अंडमान एंड निकोबार के मैनेजिंग डायरेक्टर एम रवि को आरोपी बनाया है. श्री तिग्गा ने दर्ज केस में कहा है कि वह ट्रैवल के लिए 16 […]
गुमला. बैंक ऑफ इंडिया गुमला के स्टाफ ऑफिसर राजन सुधीर तिग्गा ने चेक बाउंस करने का केस गुमला कोर्ट में किया है. जिसमें उन्होंने आरडीआर ट्रैवल एडवाइजर पोर्ट ब्लेयर अंडमान एंड निकोबार के मैनेजिंग डायरेक्टर एम रवि को आरोपी बनाया है. श्री तिग्गा ने दर्ज केस में कहा है कि वह ट्रैवल के लिए 16 हजार रुपये दिया था. परंतु उसने ट्रैवल नहीं किया. बाद में पैसा वापस मांगा, तो उसे एम रवि द्वारा 16 हजार रुपये का चेक दिया गया. जब उसने चेक क्लियर के लिए बैंक में जमा किया, तो उस खाता में एक भी पैसा नहीं था.