सिसई विस क्षेत्र का इवीएम वज्रगृह में सील
गुमला. सिसई विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद 294 बूथ के 1176 मतदानकर्मी सकुशल गुमला लौट आये हैं. मंगलवार की रात को ही सभी पहुंच गये थे. इवीएम को केओ कॉलेज गुमला में जमा करने के बाद सभी कर्मी आराम कर रहे हैं. इधर बुधवार की सुबह को सिसई विस के सभी प्रत्याशी […]
गुमला. सिसई विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद 294 बूथ के 1176 मतदानकर्मी सकुशल गुमला लौट आये हैं. मंगलवार की रात को ही सभी पहुंच गये थे. इवीएम को केओ कॉलेज गुमला में जमा करने के बाद सभी कर्मी आराम कर रहे हैं. इधर बुधवार की सुबह को सिसई विस के सभी प्रत्याशी व उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि के सामने वज्रगृह में इवीएम को रख कर सील कर दिया गया है. अब वज्रगृह का दरवाजा 23 दिसंबर को मतगणना के दिन ही खुलेगा. तब तक के लिए वज्रगृह सीआरपीएफ, आइआरबी व जिला पुलिस बल की निगरानी में रहेगा. वज्रगृह के आसपास किसी भी अनजान व्यक्ति को फटकना नहीं है. जरूरत पड़ने पर प्रशासनिक अधिकारी ही जा सकते हैं. या फिर किसी गड़बड़ी की आशंका पर प्रत्याशी द्वारा नामित कोई व्यक्ति वज्रगृह से दूरी बना कर वहीं रुक सकता है या सुबह शाम जाकर देख सकता है. लेकिन वज्रगृह के सामने बने बांस की घेराबंदी को पार कर किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
