::::: सिसई-बसिया पथ में नहीं बना पुल, परेशानी
4 गुम 4 में नगर के समीप अधूरा पुलसिसई. सिसई व बसिया प्रखंड आने-जानेवाले रास्ते पर पांच पुल बन रहा है. परंतु अभी तक अधूरा है. पिलर खड़ा करके छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. पुल भी खेत में बनाया गया है. कई पुल के लिए रास्ता भी […]
4 गुम 4 में नगर के समीप अधूरा पुलसिसई. सिसई व बसिया प्रखंड आने-जानेवाले रास्ते पर पांच पुल बन रहा है. परंतु अभी तक अधूरा है. पिलर खड़ा करके छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. पुल भी खेत में बनाया गया है. कई पुल के लिए रास्ता भी नहीं है. इससे लोग असमंजस में हैं कि पुल बनेगा या नहीं. लोगों का कहना है कि बसिया व सिसई की सफर करने के लिए कुम्हारी व ममरला का रास्ता अच्छा है. परंतु पुल अधूरा रहने के कारण दिक्कत हो रही है. कुछ दूरी तक सड़क भी बना था. परंतु वह भी टूट गया है और सड़कों पर गड्ढा हो गया है. लोगों ने इसे जल्द बनाने की मांग की है.