महिलाएं संगठित होकर कृषि कार्य करें

गुमला. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में कसीरा पंचायत के ढिढौली ग्राम में कृषिरत महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में निशा तिवारी ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर कृषि कार्य को तकनीकी रूप में अपना कर छोटे-छोटे उद्यम द्वारा विकास की नयी दिशा चुन सकती हैं. आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

गुमला. कृषि विज्ञान केंद्र गुमला विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में कसीरा पंचायत के ढिढौली ग्राम में कृषिरत महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में निशा तिवारी ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर कृषि कार्य को तकनीकी रूप में अपना कर छोटे-छोटे उद्यम द्वारा विकास की नयी दिशा चुन सकती हैं. आप कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं. साथ ही कृषि तकनीकी के माध्यम से शारीरिक श्रम को कम कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है. सुनील कुमार ने महिलाओं को सब्जी, मशरूम की खेती कर, रेशम पालन एवं सिलाई कढ़ाई के माध्यम से आय में वृद्धि कर सकती है. उन्होंने उद्यान फसलों द्वारा महिलाआंंे में आनेवाले समय अच्छी आय प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी. अटल बिहारी तिवारी ने समेकित कृषि प्रणाली में महिलाओं की सहभागिता एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अनाज भंडारण पर कृषक महिलाओं को भंडारित कर लंबे समय तक अनाज को कीड़े एव अन्य जानवरांे से बचाया जा सकता है. मौके पर शीला उरांव, कमला सोरेन, करनी विलिूम, सोमी, फगन, पुनी इंदवार, शांति देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version