…छात्रवृति व साइकिल आवंटन के लिए सूची दें
एक फोटो है :5 गुम 7 में बैठक में बीइइओ व अन्यप्रतिनिधि, घाघरा. बीआरसी भवन घाघरा में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ कृष्ण वल्लभ शाह ने की. मौके पर बीइइओ ने अंकेक्षण कार्य ईमानदारी से करने के लिए कहा. वर्ष 2013 व 2014 के सभी वित्तीय विवरणी के साथ आवंटित राशि का […]
एक फोटो है :5 गुम 7 में बैठक में बीइइओ व अन्यप्रतिनिधि, घाघरा. बीआरसी भवन घाघरा में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ कृष्ण वल्लभ शाह ने की. मौके पर बीइइओ ने अंकेक्षण कार्य ईमानदारी से करने के लिए कहा. वर्ष 2013 व 2014 के सभी वित्तीय विवरणी के साथ आवंटित राशि का अंकेक्षण करने के लिए कहा गया. साथ ही शिशु पंजी व स्वच्छ भारत अभियान में किये गये कार्यो का प्रतिवेदन देने के लिए कहा. बच्चों के बौद्धिक विकास की माप, अधिकतम उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए कहा गया. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन में सभी स्कूल से मॉडल के साथ प्रतिभागी को भाग लेने का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति व साइकिल आवंटन के लिए सूची देने के लिए कहा गया है. जिससे छात्रों को इसका लाभ दिया जा सके. मौके पर बीपीओ ए कुमार, उमेश प्रसाद, संतोष मिश्रा, जयकिशोर पाठक, सदैव प्रताप जायसवाल, सुरंजन कुमार, शिव कुमार, भीम सिंह, रंजीत कुमार सिंह, भगवान चंद दीक्षित सहित कई लोग थे.