माफी मांगी, कहा : नहीं बेचेंगे हड़िया
जारी(गुमला) : हड़िया व दारू बेचने वाले लोगों ने अलबर्ट एक्का जारी थाने में महिला मंडल के सदस्यों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है. आरोपियों ने कहा है कि अब हड़िया दारू नहीं बेचेंगे. नशामुक्ति अभियान में वे महिला मंडल के साथ हैं. दर असल हुआ यूं कि सीसी करमटोली, रेंगारी व पतराटोली की […]
जारी(गुमला) : हड़िया व दारू बेचने वाले लोगों ने अलबर्ट एक्का जारी थाने में महिला मंडल के सदस्यों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है. आरोपियों ने कहा है कि अब हड़िया दारू नहीं बेचेंगे. नशामुक्ति अभियान में वे महिला मंडल के साथ हैं. दर असल हुआ यूं कि सीसी करमटोली, रेंगारी व पतराटोली की महिलाएं नशामुक्ति के खिलाफ अभियान चला रही थी.
इस अभियान के दौरान महिलाओं ने गांव के ही किशोर बेक, प्रकाश बेक, समीर बेक, अजीत बेक, ग्लोरिया बेक व कांति बेक के घर से हड़िया व दारू बरामद किया. जिसे नष्ट कर दिया और हड़िया दारू नहीं बेचने के लिए चेताया. इस बात को लेकर सभी छह आरोपी उग्र हो उठे. वे लोग महिला मंडल के सदस्यों से लड़ाई करने लगे. किसी प्रकार मामले का शांत कराया गया. परंतु बाद में महिला मंडल के सदस्यों ने बैठक की. फिर थाने में सभी छह लोगों के खिलाफ कंपलेन किया गया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाने में बुलाया. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद थानेदार ने हड़िया दारू बनाकर बेचने वाले सभी छह आरोपियों को सुधरने की हिदायत दी. थानेदार के कड़ा रूख को देखते हुए सभी छह आरोपियों ने महिलाओं से माफी मांगी है. थानेदार ने कहा है कि अगर कोई दोबारा हड़िया दारू बेचते पकड़ा गया, तो सीधे जेल भेजेंगे. मौके पर नंद किशोर नंद, दिलीप बड़ाइक, मुखिया फुलमईत देवी, अनिमा मिंज, सरिता बेक, प्रतिमा बेक, अजीता तिर्की, दसो देवी, शांति देवी, सुशीला बाड़ा सहित कई लोग थे.