भरनो : शुक्रवार को भरनो प्रखंड में दो अलग अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक वृद्ध महिला व चार युवक हैं. इसमें वृद्धा की स्थिति गंभीर है. उसे रांची रेफर कर दिया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज भरनो अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना जुरा नगड़ी के समीप घटी.
यहां बाइक सवार एक युवक ने सड़क पार कर रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला रूकमनी देवी को धक्का मार दिया. युवक शराब पीये हुआ था. सड़क पर गिरने पर वह बेहोश हो गया. कुछ देर के लिए सड़क भी जाम हो गया. समाजसेवी पवन भगत, बलदेव साहू, मनोज वर्मा, बुद्धदेव उरांव ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरी घटना भरनो थाना के समीप घटी. यहां एक बाइक में सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गिर गये. घायलों में अखिलेश उरांव, नवीन उरांव व संदीप उरांव है. तीनों कुड़ू प्रखंड के रहने वाले हैं और शादी में भरनो आये थे.