भाकपा माओवादियों ने मनाया शहादत दिवस
गुमला : चैनपुर प्रखंड के एक गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों ने शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर माओवादियों ने अपने शहीद साथियों को याद किया. शहीद निर्मल पटेल व शहीद हरिश राम को श्रद्धांजलि दी. इन दोनों शहीदों के कार्यकाल में गुमला जिले में पीएलजीए को बढ़ावा देने के लिए किये गये कार्यो […]
गुमला : चैनपुर प्रखंड के एक गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों ने शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर माओवादियों ने अपने शहीद साथियों को याद किया. शहीद निर्मल पटेल व शहीद हरिश राम को श्रद्धांजलि दी. इन दोनों शहीदों के कार्यकाल में गुमला जिले में पीएलजीए को बढ़ावा देने के लिए किये गये कार्यो की भी चर्चा की गयी. ये दोनों वर्ष 1998 के 10 मई को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे.
शहादत दिवस में झारखंड राज्य के अलावा छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश राज्य के कई शीर्ष नेता थे. शहीद दिवस मेंपीएलजीए के शीर्ष नेताओं के अलावा आसपास गांव के ग्रामीण भी भाग लिये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहादत दिवस मनाने के बाद सभी शीर्ष नेता अपने अपने क्षेत्र के लिए निकल गये हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ लोग गुमला में आये थे. चैनपुर के इलाके में जुटे थे. परंतु चुनाव खत्म होने के बाद सभी लोगों ने मिलकर अपने शहीद साथियों को याद किया.