ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

भरनो . स्कूल चौक भरनो के समीप विगत शुक्रवार की रात्रि मालवाहक ट्रक (सीजी04जेडी 4006) पलट गया. ट्रक में प्याज लोड था. स्टीयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया और सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया. ट्रक का पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ जड़ सहित उखड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

भरनो . स्कूल चौक भरनो के समीप विगत शुक्रवार की रात्रि मालवाहक ट्रक (सीजी04जेडी 4006) पलट गया. ट्रक में प्याज लोड था. स्टीयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया और सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराया. ट्रक का पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ जड़ सहित उखड़ कर धराशायी हो गया. पेड़ को धराशायी करते हुए ट्रक पुन: बिजली के खंभे से जा टकराया. इस घटना में ट्रक चालक छोटेलाल यादव बाल-बाल बच गया. लेकिन ट्रक में लदा प्याज की कई बोरियां बरबाद हो गयी. वहीं ट्रक का दो चक्का भी स्वत: ही खुल कर फेंका गया. चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचायी. छोटेलाल ने बताया कि वह ट्रक में रायपुर से प्याज लेकर बंगाल जा रहा था. लेकिन भरनो थाना के समीप ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो गया और ट्रक स्पीड में होने के कारण रोड पर ही घिसटते हुए आगे तक निकल गया.

Next Article

Exit mobile version