जंगली हाथी ने एक विकलांग को किया घायल

सिसई. प्रखंड के नगर पंचायत में शनिवार को हाथियों का आतंक जारी रहा. सिसकारी से शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने मशाल जला कर जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच गांव के एक विकलांग बुधराम उरांव हाथियों के झुंड के सामने आ गया. जिसे एक हाथी ने लात मार दिया. जिससे वह कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:01 PM

सिसई. प्रखंड के नगर पंचायत में शनिवार को हाथियों का आतंक जारी रहा. सिसकारी से शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने मशाल जला कर जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच गांव के एक विकलांग बुधराम उरांव हाथियों के झुंड के सामने आ गया. जिसे एक हाथी ने लात मार दिया. जिससे वह कुछ दूर झाड़ी में गिरा और घायल हो गया. बुधराम को रात में ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई लाया गया. वन विभाग द्वारा घायल बुधराम को पांच हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध करा दी गयी है. शनिवार की सुबह हाथियों का झुंड नगर बरडीपा के पास मैलु उरांव के पतरा में था. जहां से ग्रामीणों ने मशाल व पटाखे छोड़ कर झुंड को भरनों के गोयलकेरा गांव की ओर खदेड़ दिया है. 17 हाथियों के झुंड में चार बच्चे भी है.

Next Article

Exit mobile version