:4:::: क्रिकेट को बढ़ावा के लिए हर प्रयास करेंगे : कुलदीप
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का उदघाटन7 गुम 4 में मंच पर राकेश, प्रियरतन, कुलदीप, हरिशंकर, सुबोध, बदरी, अमृत व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाजिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उदघाटन रविवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट राकेश चंद्रा, […]
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का उदघाटन7 गुम 4 में मंच पर राकेश, प्रियरतन, कुलदीप, हरिशंकर, सुबोध, बदरी, अमृत व अन्य.प्रतिनिधि, गुमलाजिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उदघाटन रविवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांडेंट राकेश चंद्रा, डिप्टी कमांडेंट प्रियरतन झा व झारखंड क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह जिला क्रिकेट संघ के सचिव कुलदीप सिंह उपस्थित थे. अतिथियों का खिलाडि़यों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. पहले दिन उदघाटन मैच तरुण क्रिकेटर्स व रेडिशन ब्लू के बीच हुआ. राकेश चंद्रा व प्रियरतन झा ने खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया और खेल के प्रति ईमानदार रहने की नसीहत दी. कुलदीप सिंह ने कहा कि गुमला जिले में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. बशर्ते खिलाड़ी खेल के प्रति ईमानदार रहें. कहीं कोई दिक्कत है तो जूनियर खिलाड़ी अपने सीनियर से सलाह लें. आप अच्छा खेलेंगे तो अच्छा स्थान मिलेगा. समय का सही उपयोग करते हुए खिलाड़ी चले. जब भी मौका मिले. अपने हुनर को जरूर प्रस्तुत करें. ताकि आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. जितेंद्र सिंह ने बताया कि 13 टीम भाग ले रही है. इसमें 39 मैच होगा. इसी खेल के आधार पर अंडर 19 सीनियर टीम का चयन किया जायेगा. वहीं बहुत जल्द दूसरे ग्राउंड में जिला स्कूल लीग मैच का उद्घाटन होगा. मौके पर हरिशंकर सिंह, बदरी कुमार गुलशन, सुबोध कुमार लाल, अमृत मेटे, मनोज चौधरी चिंटू, जीतेंद्र सिंह, कुंदन सिन्हा, भास्कर अजीत सिंह, लालचंद्रनाथ शाहदेव लालू, हफीजउर रहमान, अभिषेक कुजूर, आलोक एक्का सहित कई लोग थे.