बाबा साहेब ने दलितों को पहचान दिलायी

बसिया. कामडारा स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा भीम राव आंबेडकर की 58वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. समाजसेवी प्रदीप नायक व सेवानिवृत्त शिक्षक युगल किशोर राम ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलित समाज को एक अलग पहचान दी है. इन्होंने दबे कुचले लोगों की सेवा में अपना जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:02 PM

बसिया. कामडारा स्थित आंबेडकर चौक पर बाबा भीम राव आंबेडकर की 58वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. समाजसेवी प्रदीप नायक व सेवानिवृत्त शिक्षक युगल किशोर राम ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलित समाज को एक अलग पहचान दी है. इन्होंने दबे कुचले लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया. साथ ही राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक गुलामी में जकड़े हुए दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति को गुलामी से मुक्त कराया है. जो विश्व में एक उदाहरण है. इनके द्वारा दिये गये नारे शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो के नारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. मौके पर सावित्री देवी, प्रेमा देवी, राम सुरेश राम, मनीष रजक सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version