लापता गुडि़या रांची में है : सीडब्ल्यूसी
गुमला. पालकोट प्रखंड के बघिमा बानटोली गांव से 20 दिन पहले गायब हुई गुडि़या कुमारी (बदला हुआ नाम) अभी रांची में है. उसे निर्मल ह्रदय छाया में रखा गया है. उसे कुरडेग का एक लड़का लेकर भाग गया था. इसके बाद अनिमा सोरेंग नामक महिला गुडि़या को निर्मल छाया को सौंप दी है. जहां वह […]
गुमला. पालकोट प्रखंड के बघिमा बानटोली गांव से 20 दिन पहले गायब हुई गुडि़या कुमारी (बदला हुआ नाम) अभी रांची में है. उसे निर्मल ह्रदय छाया में रखा गया है. उसे कुरडेग का एक लड़का लेकर भाग गया था. इसके बाद अनिमा सोरेंग नामक महिला गुडि़या को निर्मल छाया को सौंप दी है. जहां वह अभी रह रही है. जानकारी के अनुसार गुडि़या की मां ने सीडब्ल्यूसी को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उसने कहा था कि उसका बेटी बेसिक स्कूल में पढ़ती है. परंतु 20 दिन पहले वह अचानक गायब हो गयी. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. ज्ञापन मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी लड़की को खोजने के लिए रांची सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया. तभी पता चला कि गुडि़या निर्मल छाया में है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने बताया कि लड़की अभी गर्भवती है. उसे गुमला में लाकर पूछताछ किया जायेगा. उसके साथ गलत हुआ है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.