एनआरएचएमकर्मियों की हड़ताल शुरू

वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय का घेरावगुमला : एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हो गयी. इस क्रम में एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ गुमला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिविल सजर्न कार्यालय गुमला का घेराव किया. एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की मांग है कि सभी अनुबंध कर्मियों के विगत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय का घेराव
गुमला : एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हो गयी. इस क्रम में एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ गुमला के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिविल सजर्न कार्यालय गुमला का घेराव किया.

एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की मांग है कि सभी अनुबंध कर्मियों के विगत कई वर्षो से लंबित वेतनवृद्धि को लागू किया जाये, किसी भी विभाग में अनुबंध कर्मियों की बहाली तब तक नहीं हो जबतक वर्तमान में कार्यरत सभी अनुबंध कर्मियों को सम्मानपूर्वक जीवनयापन के लिए वेतन वृद्धि नहीं की जाती, एएनएम व सभी अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों की वेतन वृद्धि की जाये आदि मांगे शामिल है.

सभी अनुबंध कर्मी अपने अपने पदस्थापित प्रखंडों में गुरुवार से धरना प्रदर्शन करेंगे व 5 जुलाई को हम सभी अनुबंध कर्मी आरसीएच नामकुम का घेराव करेंगे. इस दौरान यदि कहीं भी किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसकी जवाब देही झारखंड के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की होगी.

इस मौके पर एनआरएचएम गुमला अध्यक्ष चंद्रकिरण प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव राजीव प्रकाश मिंज, कोषाध्यक्ष सुभाषिनी चंद्रिका, उप सचिव सूरज राम, प्रवक्ता समरेश कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपनी मांगों की पूर्ति के लिए चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखते हुए आंदोलन कोसफल बनाने की अपील की.

इस मौके पर राकेश कुमार, मुक्तेश कुमार, दिनेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, एएनएम आरती कुमारी, रंजना कुमारी, सुधा कुमारी, पूनम कुमारी, सजल कुमार, प्रेमचंद्र टोप्पो, राजीव कुमार, जेवियर एक्का, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रतिभा कुमारी सहित सभी अनुबंधकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version