लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें
गुमला : मेहनत करने वाले को जीवन में सफलता जरूर मिलती है. जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले ऊंचे पद पर आसीन होते हैं. लेकिन इसके लिए निरंतन अध्ययन और मेहनत करने की जरूरत है. विद्यार्थी मन लगा कर पढ़ें, मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलेगी. उक्त बातें […]
गुमला : मेहनत करने वाले को जीवन में सफलता जरूर मिलती है. जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले ऊंचे पद पर आसीन होते हैं. लेकिन इसके लिए निरंतन अध्ययन और मेहनत करने की जरूरत है. विद्यार्थी मन लगा कर पढ़ें, मेहनत करें, तो सफलता जरूर मिलेगी.
उक्त बातें मुख्य अतिथि संत पात्रिक इंटर कॉलेज गुमला के फादर सामुवेल ने विद्यालय में आयोजित फ्रेशर्स डे कार्यक्रम में कही. फादर सामुवेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत ही अनूठा जीवन होता है. घर परिवार व विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों को जो शिक्षा मिलती है, उसी शिक्षा के आधार पर उसका जीवन संवरता है.
यदि विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करने के बाद भी बुरे संगत में पड़ जाता है, तो वह बुरा ही बनता है. इसलिए विद्यार्थियों में एक अपनी सोच होनी चाहिए. जीवन में उसका एक अलग लक्ष्य होना चाहिए. उस लक्ष्य को पाने के लिए विद्यार्थी को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए.