13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 स्कूलों में दी जायेगी रिमेडियल शिक्षा

गुमला : सिनी संस्था गुमला द्वारा बुधवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित एराउज सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिनी की शिक्षा सलाहकार शोभा सिन्हा ने कहा कि सिनी 38 वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रोटेक्शन और न्यूट्रीशन पर कार्य कर रही है. विगत कई वर्षो से गुमला में जेटीटी (जमशेद जी […]

गुमला : सिनी संस्था गुमला द्वारा बुधवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित एराउज सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सिनी की शिक्षा सलाहकार शोभा सिन्हा ने कहा कि सिनी 38 वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रोटेक्शन और न्यूट्रीशन पर कार्य कर रही है.

विगत कई वर्षो से गुमला में जेटीटी (जमशेद जी टाटा ट्रस्ट) द्वारा दिये गये फंड से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है. अब गुमला सदर व रायडीह प्रखंड में 47 स्कूलों में रिमेडियल शिक्षा (निदानात्मक शिक्षा) देने का लक्ष्य है. यानी इन विद्यालयों में वैसे बच्चों को शिक्षा दी जायेगी जो काफी कमजोर हैं.

उनकी उम्र अधिक है, लेकिन शिक्षा में पिछड़े हुए हैं. लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही सभी 47 विद्यालयों में रिमेडियल शिक्षा देने का भी काम शुरू हो जायेगा.

इससे बच्चों को काफी फायदा होगा. प्रोग्राम मैनेजर मदन लाल महतो ने कहा कि सिनी छह हजार बच्चों की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए अलावा एसएमसी व बाल संसद को उनके कार्य एवं जिम्मेवारियों की जानकारी देगी.

एडीपीओ सुनीला लकड़ा व रायडीह प्रखंड के बीपीओ दिलदार सिंह ने कहा कि सिनी का हर संभव सहायता करना चाहिए, क्योंकि हमारे कमजोर व स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों को पुन: वर्ग स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य लिया है.

इस अवसर पर बीपीओ तपेश्वर साहू, एपीओ विनोद कुमार, साकेत कुमार मिश्र, विजय आंनद पाठक, मो इसराफिल, रेखा साहू, दीपक कुमार महतो, मो एहसान, ललन साहू, जफर इमाम, बबन भारती सहित 47 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें