हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गुमला : गुमला पुलिस ने मुन्ना खड़िया उर्फ मुंडा खड़िया की हत्या के आरोप में बेलाग्राम निवासी रेडा उर्फ रमेश खड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि मुन्ना खड़िया की 14 जनवरी को अज्ञात लोगों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में गुमला थाना में एक मामला […]
गुमला : गुमला पुलिस ने मुन्ना खड़िया उर्फ मुंडा खड़िया की हत्या के आरोप में बेलाग्राम निवासी रेडा उर्फ रमेश खड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि मुन्ना खड़िया की 14 जनवरी को अज्ञात लोगों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में गुमला थाना में एक मामला दर्ज किया गया था.
गुमला पुलिस ने रेडा उर्फ रमेश खड़िया को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के पालकोट रोड से मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया. जमीन विवाद के कारण हत्या की गयी थी. पूर्व में मुन्ना खड़िया से लड़ाई हुई थी. रमेश खड़िया उसे बराबर जान से मारने की धमकी दिया करता था. मुन्ना खड़िया अपनी बेटी के यहां से शाम को घर लौट रहा था उसी समय उसकी हत्या कर दी गयी थी.