:4:::: हत्या के मामले में गिरफ्तार, पूछताछ कर छोड़ा
प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग गांव निवासी बिघनी देवी (65) की हत्या के मामले में घाघरा पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही श्याम उरांव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और इसके बाद छोड़ दिया. पुलिस ने श्याम को पूछताछ के लिए तब हिरासत में लिया था, जब बिघनी देवी के परिजन […]
प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग गांव निवासी बिघनी देवी (65) की हत्या के मामले में घाघरा पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही श्याम उरांव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और इसके बाद छोड़ दिया. पुलिस ने श्याम को पूछताछ के लिए तब हिरासत में लिया था, जब बिघनी देवी के परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घाघरा थाना पहुंचे थे. बिघनी के परिजनों सहित गांव के अन्य ग्रामीणों को पूरा शक है कि बिघनी की हत्या के पीछे गांव के ही दो लोगों का हाथ है. इसी शक के आधार पर परिजन व ग्रामीण मंगलवार को श्याम को लेकर थाना पहुंचे थे. जहां प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने श्याम से बहुत ही गहनता से पूछताछ की. जिसमें श्याम ने बताया कि उसने बिघनी की हत्या नहीं की है. लेकिन किसने की है, इसकी भी जानकारी नहीं है. इसके बाद में श्याम को छोड़ दिया गया. डायन-बिसाही के आरोप में विगत दिनों बिघनी की हत्या कर दी गयी थी. लेकिन अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल सका है. बिघनी के परिजन सहित गांव के अन्य ग्रामीण मेहराम उरांव, चमरा लोहरा, चौरा उरांव, अनिल उरांव, सुशील उरांव, बिंदु देवी, राजकुमारी कुमारी, माड़वारी उरांव, खुदवा उरांव, बिशुन उरांव आदि लोगों ने प्रशिक्षु डीएसपी से जल्द ही बिघनी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.